ऑटो डेस्क। रेनो ने अपनी C-सेगमेंट SUV Renault Boreal को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया है। Boreal को यूरोप के बाहर 71 बाजारों में बेचा जाएगा, जिसमें ब्राजील, लैटिन अमेरिका, तुर्की समेत बाकी देश शामिल शामिल है। Boreal का नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं में हवा के देवता ‘बोरियस’ से लिया गया है। इसे 5-सीटर SUV के रूप में पेश किया गया है, जिसमें 586-लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।
यह भी पढ़ें-क्या बुलेट प्रूफ है Mercedes Benz Maybach GLS 600? जानें और भी खासियतें
इसकी लंबाई 4,556mm, चौड़ाई 1,841mm और ऊंचाई 1,650mm दिया गया है। इसमें व्हीलबेस 2,702mm का दिया गया है। इसका फ्रंट फेसिया Renault Niagara कॉन्सेप्ट के जैसा है। इसमें बा हुड और फ्रंट बम्पर पर बिखरी हुई LED लाइट्स प्रोटोटाइप के समान ही दिया गया है। इसमें नया 2D डायमंड-शेप का बैकलाइट वाला रेनो लोगो भी है। इसे साइड से देखने पर डस्टर जैसी दिखाई देती है। इसमें भारी बॉडी क्लैडिंग और 19-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

इसके पिछले हिस्से में एक बड़ा इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और हॉरिजॉन्टल टेल-लाइट्स दी गई है। इसके इंटीरियर में सॉफ्ट-टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट और एंटरटेनमेंट के लिए डुअल 10-इंच की स्क्रीन दी गई है, जो टच स्क्रीन में गूगल बिल्ट-इन के साथ रेनो का openR लिंक मल्टीमीडिया सिस्टम और OTA अपडेट्स मिलते हैं। ऑडियो के लिए हरमन कार्डन साउंड सिस्टम मिलता है।
इन सभी चीजों के अलावा, ड्राइवर के लिए मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन AC और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें (Renault Boreal) लेवल 2 ADAS के साथ 24 फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें अडैप्टिव ऑटोपायलट, एक्टिव लेन सेंटरिंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ ही 360-डिग्री कैमरा सेटअप और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।
Tag: #nextindiatimes #automobile #RenaultBoreal