एटा। बीते दिनों जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में हुए सड़क हादसे (road accident) में एटा (Etah) का लाल शहीद हो गया था जिनका पार्थिव शरीर एटा के उनके पैतृक गांव अयार लाया गया। जवान (soldier) के शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। शहीद के परिजन और ग्रामीण भावुक हो गए।
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकियों के मारे जाने की सूचना, सेना के कैप्टन भी शहीद
दरअसल जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले में भारतीय सेना का वाहन (Indian Army vehicle) एक गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे (road accident) में एक जवान शहीद हो गया और चार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब सेना का वाहन पहाड़ी मार्ग पर चलते हुए अचानक नियंत्रण खोकर खाई में जा गिरा।
दुर्घटना (road accident) की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल दो जवानों को सेना के विशेष अस्पताल (hospital) में रेफर किया गया। हादसे (road accident) में गाड़ी को भी काफी नुकसान हुआ। शुक्रवार को बस खाई में गिरने से बीएसएफ जवान सुखवासी लाल शहीद हो गए थे।

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी कर वापस बटालियन लौटते वक्त यह हादसा हुआ था। हादसे (road accident) में बीएसएफ के तीन जवान मौके पर शहीद हुए थे। शहीद जवान सुखवासीलाल बीएसएफ (BSF) सेना में 1999 में जलंधर पंजाब में भर्ती हुए थे। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज सुबह (Etah) मलावन थाना क्षेत्र के गांव अयार पहुंचा। भारी पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी नित्यानंद पांडेय भी अयार गाँव पहुंचे। जवान सुखवासी के शहीद होने से पूरे गांव में छाया मातम हुआ है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #roadaccident #Etah #hospital