24 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

एटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों के जेवरात चोरी का किया खुलासा

एटा। एटा पुलिस (Etah Police) को एक बड़े चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। थाना मारहरा पुलिस ने 7 दिन पूर्व सर्राफा की दुकान (jewelery shop) से हुई लाखों के जेवरात (jewelery) की चोरी का खुलासा किया है। घटना में फरार चल रहे दो शातिर चोरों को भी पुलिस (Etah Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें-CM योगी की जनसभा में बुलडोजरों ने किया ब्रेक डांस, हादसा होते-होते बचा

प्रभारी निरीक्षक (Inspector in-charge) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 3 मई को रोहित, अनार सिंह व लवली ने 9 हजार रुपये चोरी कर वारदात की थी। (Etah Police) पुलिस द्वारा इसका मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की गई तो तीनों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, लवली व रोहित को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की गई तो मामला का खुलासा हो गया। दुकान मालिक अमित कुमार गुप्ता ने 9 मई को चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस (Etah Police) के अनुसार आरोपितों के पास से 2 चैन पीली धातु, 1 अंगूठी पीली धातु, 1 मंगलसूत्र पीली धातु, एक टीका पीली धातु, 1 अंगूठी जनानी पीली धातु, 2 चूडी पीली धातु, 1 नोज पीन पीली धातु, 3 कोधनी सफेद धातु, 1 पाजेब सफेद धातु, 2 जोडी तोडिया सफेद धातु, 2 हाथ के कडे सफेद धातु, 1 अंगूठी मय नग सफेद धातु, 1 सिक्का सफेद धातु, 4 विछुवा सफेद धातु और 24250 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

आपको बता दें ये दोनों शातिर चोर लवली और रोहित कुमार अंकित सर्राफ की दुकान के आसपास घुमा करते थे। जब दुकानदार अंकित टॉयलेट को जाते थे तब ये शातिर उनके जेवरात (jewelery) पार कर फरार हो जाते थे। शक होने पर उन्होंने इनके खिलाफ एफआईआर कराई तब पुलिस (Etah Police) ने सख्ती से पूछताछ की तब ये खुलासा हुआ।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #jewelery #Etah #Police

RELATED ARTICLE

close button