40 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

एटा: किसान नेता ने आगरा में BSP प्रत्याशी को दिया समर्थन, इस बात से थे नाराज

Print Friendly, PDF & Email

एटा। एटा (Etah) में किसान नेता ठाकुर भानू प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने आगरा लोकसभा सीट पर बसपा (BSP) प्रत्याशी पूजा अमरोही (Pooja Amrohi) को समर्थन दिया है। भाकियू नेता (BKU leader) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने किसान आयोग का गठन न करने से नाराज होकर बसपा को समर्थन करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-डिंपल के खिलाफ उम्मीदवार बदलने पर BSP पर भड़के अखिलेश यादव

बता दें कि पूजा अमरोही (Pooja Amrohi) आगरा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रत्याशी है। आगरा लोकसभा सीट पर बीजेपी से केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल तो बसपा (BSP) की पूजा अमरोही के बीच कड़ा मुकाबला है। बुधवार को किसानों का बड़ा संगठन उनके समर्थन में आ गया। भारतीय किसान यूनियन भानू (Bhanu Pratap Singh) व किसान क्रांति दल ने पूजा अमरोही को समर्थन देने का ऐलान किया है।

भाकियू (BKU leader) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने पूजा अमरोही से मुलाकात की और उन्हें भीम राव अम्बेडकर का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान भानू प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने बताया कि बसपा (BSP) प्रत्याशी पूजा अमरोही (Pooja Amrohi) उनके गृह जनपद नगला सुखदेव आवास पर पहुंचकर उन्होने वोट मागें व समर्थन मांगा तब उन्हे ठाकुर भानू प्रताप ने तन मन धन से समर्थन देने की घोषणा की है। किसान नेता ठाकुर भानू प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) आगरा में 4 मई को मायावती के साथ मंच पर साथ होगें।

भाकियू व क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दिया है और बसपा (BSP) के चुनाव चिन्ह हाथी में वोट डालने की अपील कर रहे है। बता दें आगरा में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। किसान नेता भानू प्रताप सिंह (Bhanu Pratap Singh) ने बताया कि जो केन्द्र की भाजपा को हरायेगा उसे समर्थन दिया जाएगा। भानुप्रताप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोकसभा प्रत्याशी पूजा अमरोही को लिखित में समर्थन दिया है और उन्हे 2024 के चुनाव में जीत का आशीर्वाद भी दिया है।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #BhanuPratapSingh #BSP

RELATED ARTICLE