नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी और एस्सार (Essar) ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया (Shashi Ruia) का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर 1969 में एस्सार ग्रुप की स्थापना की थी। शुरुआत में इस ग्रुप ने कंस्ट्रक्शन (construction) और इंजीनियरिंग (engineering) क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया।
यह भी पढ़ें-‘रुको, सोचो और…’, डिजिटल अरेस्ट को लेकर PM Modi ने किया सावधान
1980 के दशक में (Essar) ग्रुप ने कई तेल और गैस एसेट्स के अधिग्रहण के साथ ऊर्जा सेक्टर में डाइवर्सिफाई किया। 1990 के दशक में इस ग्रुप ने स्टील और टेलिकॉम में अपना विस्तार किया। शशि रुइया (Shashi Ruia) ने अपने भाई रवि रुइया के साथ 1969 में एस्सार (Essar) ग्रुप की स्थापना की थी। उसे मद्रास पोर्ट (Madras Port) ट्रस्ट से बंदरगाह में बाहरी ब्रेकवाटर के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शशि रुइया (Shashi Ruia) के निधन पर शोक जताया है। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘श्री शशिकांत रुइया जी (Shashi Ruia) उद्योग जगत की एक महान हस्ती थे। उनके दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ने भारत के कारोबारी परिदृश्य को बदल दिया। उन्होंने इनोवेशन और विकास के लिए उच्च मानक भी स्थापित किए। वे हमेशा विचारों से ओतप्रोत रहते थे। हमेशा इस बात पर चर्चा करते थे कि हम अपने देश को कैसे बेहतर बना सकते हैं। शशि जी का निधन बेहद दुखद है। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति।’
शशि (Shashi Ruia) के भाई रवि रुइया और परिवार के सदस्यों ने एक बयान में कहा, ‘हमें अत्यंत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि रुइया और एस्सार (Essar) परिवार के संरक्षक शशिकांत रुइया का निधन हो गया है। वे 81 वर्ष के थे। सामुदायिक उत्थान और परोपकार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ, उन्होंने लाखों लोगों के जीवन को छुआ और एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। उनकी विनम्रता, गर्मजोशी और हर किसी से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें वास्तव में एक असाधारण लीडर बनाया।’
Tag: #nextindiatimes #ShashiRuia #Essar