19.9 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

इंग्लैंड के धुरंधर खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास, सामने आई ये बड़ी वजह

Print Friendly, PDF & Email

इंग्लैंड। इंग्लैंड (England) के दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने रविवार को भारी मन से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) से संन्यास ले लिया। इसी के साथ ही इंग्लैंड (England) को दो विश्व कप जिताने वाले मोईन अली के 10 साल के लंबे करियर का अंत हो गया। मोईन अली (Moeen Ali) ने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए नहीं चुने जाने के बाद लिया।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी गेंदबाजों ने टेस्ट मैच में फूंकी जान, 4 विकेट लेकर मचाया कोहराम

इंग्लैंड (England) को इस महीने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं। दरअसल इंग्लैंड को इस महीने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। हाल ही में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था और युवाओं को मौका दिया था। बाहर किए गए सीनियर खिलाड़ियों में ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) का नाम भी शामिल था।

मोईन (Moeen Ali) को लंबे समय तक व्हाइट बॉल क्रिकेट में मौका मिला था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह टीम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। यही वजह है कि इंग्लैंड (England) ने अब उनसे आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था और शायद यह खिलाड़ी भी इस बात को समझ गया था। इसी वजह से अब उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (international cricket) पर विराम लगा दिया है।

मोईन अली ने कहा, “मैं 37 साल का हूं। मुझे इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। मैंने इंग्लैंड (England) के लिए काफी क्रिकेट खेला है। अब अगली पीढ़ी का समय है।” मोईन अली (Moeen Ali) पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने टेस्ट से एक नहीं बल्कि दो बार संन्यास लिया है, लेकिन वे अभी भी सफेद गेंद से क्रिकेट खेल रहे थे।

Tag: #nextindiatimes #England #MoeenAli #cricket

RELATED ARTICLE

close button