स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज (West Indies) का घरेलू जमीन पर लचर प्रदर्शन जारी रहा। इंग्लैंड (England) के सामने ग्रोस आइलेट में गुरुवार को वेस्टइंडीज एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ। कैरेबियाई टीम ने लगातार तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच (T20 International match) गंवाकर इंग्लैंड के हाथों सीरीज 0-3 से गंवा दी। जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड (England) ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 4 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी।
यह भी पढ़ें-तीसरे T20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर सूर्या ने रचा इतिहास
बता दें कि इंग्लैंड (England) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे उसके गेंदबाजों ने सार्थक ठहराया। वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। याद हो कि इंग्लैंड ने पहला व दूसरा मैच क्रमश: 8 और सात विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच रविवार को खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड (England) के लिए साकिब महमूद (3 विकेट) और जैमी ओवर्टन (3 विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर ने भी चार ओवर का अपना कोटा पूरा किया और 25 रन देकर एक विकेट झटका। वेस्टइंडीज (West Indies) के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 37 रन पर आधी टीम पवेलियन के अंदर लौट गई थी।
इंग्लैंड (England) ने 2019 के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) को उसके घर में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी। इससे पहले इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज (West Indies) में चार टी20 इंटरनेशनल (T20 International match) सीरीज खेली थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। इस लिहाज से इंग्लिश टीम के लिए यह सीरीज जीत खास बनी।
Tag: #nextindiatimes #WestIndies #England