गाजा। गाजा (Gaza) में 15 महीने से चल रहे युद्ध में उलझे इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच सीजफायर (ceasefire) को लेकर सहमति बन गई है। एक अधिकारी के अनुसार गाजा में 15 महीने से चल रहे युद्ध में उलझे इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता हो गया है।
यह भी पढ़ें-इजरायल का सीरिया पर बड़ा हमला, अलेप्पो के पास सैन्य ठिकानों पर बरसाए बम
प्रमुख मध्यस्थ कतर ने बुधवार को कहा कि फलीस्तीनी क्षेत्र में युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से संघर्ष विराम (ceasefire) समझौते के पहले चरण में गाजा (Gaza) में हमास द्वारा बंधक बनाए गए 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा। हमास के करीबी दो सूत्रों ने पहले एएफपी को बताया था कि इजरायल लगभग 1,000 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा जबकि इजरायल सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सैकड़ों को रिहा किया जाएगा।

कतर ने बुधवार को कहा कि इजरायल और हमास (Israel and Hamas) ने रविवार से गाजा में युद्ध विराम और 15 महीने के युद्ध के बाद बंधकों और कैदियों की अदला-बदली पर सहमति जताई है। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने कहा कि समझौते के पहले, 42-दिवसीय चरण में 33 इजरायली बंधकों को रिहा किया जाएगा, जो “स्थायी युद्ध विराम” बन सकता है।
कतर के प्रधानमंत्री ने कहा कि शुरुआती 42-दिवसीय युद्ध विराम के दौरान इजरायली सेना गाजा (Gaza) के घनी आबादी वाले क्षेत्रों से हट जाएगी, ताकि “कैदियों की अदला-बदली, साथ ही अवशेषों की अदला-बदली और विस्थापित लोगों की वापसी हो सके”। एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि पहले चरण के कार्यान्वयन के “16वें दिन” दूसरे चरण के लिए बातचीत शुरू होगी।
Tag: #nextindiatimes #Gaza #IsraelHamas