28.2 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों का एनकाउंटर, दो बदमाशों को लगी गोली

जालंधर। पंजाब के जालंधर में बुधवार सुबह पुलिस और लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के गुर्गों के बीच मुठभेड़ (encounter) हो गई। फायरिंग में दो अपराधियों को गोली लग गई। पुलिस ने पहले अपराधियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधियों (criminals) को गोली लग गई।

यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली फेमस यूट्यूबर को धमकी, मांगी दो करोड़ रुपए की रंगदारी

इस मुठभेड़ (encounter) के बाद पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा, “इस मुठभेड़ (encounter) में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। हमें सूचना मिली थी कि ये अपराधी इस इलाके में आने वाले हैं। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, इनमें से एक बलराज कपूरथला का रहने वाला है और दूसरा आरोपी पवन जंडियाला का रहने वाला है। इनमें से एक 6 महीने पहले और दूसरा 10 महीने पहले जेल से बाहर आया है। इन आरोपियों का गोल्डी बराड़ से सीधा संबंध है। वह पहले से ही 6 से ज्यादा मामलों में नामजद है।

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, “मिली सूचना के आधार पर हमने इन बदमाशों का पीछा किया। हमारे पास गाड़ी का नंबर भी था। आरोपियों ने पुलिस को देखते ही गाड़ी स्टार्ट कर दी और फायरिंग (encounter) शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे आरोपी ने खेत की तरफ भागने की कोशिश की, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “आरोपियों से 4 हथियार बरामद किए गए हैं। इसमें कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है। इनके साथ मौजूद दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” पंजाब में बढ़ती अपराध की घटनाओं के खिलाफ पंजाब पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #encounter #LawrenceBishnoi

RELATED ARTICLE

close button