32.1 C
Lucknow
Wednesday, August 20, 2025

कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम (Kulgam) के अंतर्गत बदीगाम के पास सुरक्षा बलों और आतंकियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) की सूचना है। इससे पहले बीते मंगलवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी (LoC) के साथ सटे कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में जवानों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया था।

यह भी पढ़ें-किश्तवाड़ में मुठभेड़, तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका; 3 जवान घायल

कुपवाड़ा के नागमर्ग में मुठभेड़ (Encounter) जारी रही। यह क्षेत्र जिला बांदीपोरा के साथ सटा हुआ है और इसके अलावा यह इलाका एलओसी के साथ भी लगता है। कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकी (terrorists) इस क्षेत्र का इस्तेमाल बांडीपोरा, सोपोर, गांदरबल और श्रीनगर के रास्ते दक्षिण कश्मीर जाने के लिए करते हैं।

सूत्रों ने बताया कि नागमर्ग में आतंकियों (terrorists) को देखे जाने की सूचना पर तड़के सुरक्षाबल ने एक अभियान (operation) चलाया। आतंकी ऊंचाई पर घने पेड़ों की आड़ में छिपे हुए हैं। इनकी घेराबंदी के लिए सुरक्षाबल का एक दस्ता कुपवाड़ा की तरफ से और दूसरा दस्ता जिला बांदीपोरा के रुबांदीपोर क्षेत्र से रवाना हुआ। घेराबंदी में फंसता देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।

उधर दूसरी तरफ मुठभेड़ (Encounter) स्थल के आस-पास के इलाकों में घेराबंदी और जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मुठभेड़ में शामिल आतंकियों (terrorists) की संख्या के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, और सुरक्षा बलों ने इलाके में पूरी सतर्कता बरतते हुए ऑपरेशन को जारी रखा है।

Tag: #nextindiatimes #terrorists #Encounter #army

RELATED ARTICLE

close button