नोएडा। एल्विश यादव (Elvish Yadav) को गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन जमानत के बाद भी वह अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। ग्रेटर नोएडा जेल प्रशासन आज गुरुग्राम (Gurugram) की कोर्ट में एल्विश (Elvish Yadav) को पेश करेगी। गुरुग्राम पुलिस ने ग्रेटर नोएडा की कोर्ट में एल्विश की प्रोडक्शन वारंट (production warrant) की अर्जी लगाई थी जो कोर्ट ने मंजूर की थी। अब गुरुग्राम (Gurugram) की कोर्ट तय करेगी की आगे क्या करना है।
यह भी पढ़ें-एल्विश को फिर से कोर्ट में किया गया पेश, NDPS Act की धाराओं में हुआ बदलाव
एल्विश (Elvish Yadav) पर पिछले साल, 3 नवंबर को नोएडा के एक पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई थी। इसमें छह लोगों को नामज़द किया गया था। कथित तौर पर एल्विश ने रेव पार्टियों में सांप और उनके ज़हर की सप्लाई की थी। उन पर ड्रग्स फ़ाइनेंस करने का भी इल्ज़ाम लगा। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को उन्हें गिरफ़्तार किया। एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत एल्विश यादव को नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को जेल भेजा था।
गुरुग्राम के सेक्टर-53 में एल्विश (Elvish Yadav) के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज है। कोर्ट ने गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस को प्रोडक्शन वारंट (production warrant) में पूछताछ की इजाजत दी थी। अब ग्रेटर नोएडा जेल प्रशासन एल्विश (Elvish Yadav) को शनिवार को गुरुग्राम की कोर्ट में पेश करेगी, गुरुग्राम की कोर्ट तय करेगी की आगे क्या करना है। रेव पार्टियों में सांप के जहर के सप्लाई करने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बंद बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की पिछले चार दिनों से जिला न्यायालय में सुनवाई नहीं हो सकी थी।
शुक्रवार की दोपहर एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस पर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को जिला न्यायालय ने राहत देते हुए एनडीपीएस (NDPS Act) के लोअर कोर्ट ने एल्विश यादव को जमानत दे दी है। एल्विश (Elvish Yadav) मामले में शुक्रवार दोपहर जिला न्यायालय में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एल्विश के वकील ने दलीलें दीं। जिला न्यायालय जज ने दलीलें सुनकर फैसला रिजर्व रख लिया था। एल्विश के वकील प्रशांत राठी ने बताया कि कोर्ट ने सभी दलीलें सुनकर उसकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली है।
Tag: #nextindiatimes #NDPS #gurugram #ElvishYadav