17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

मुश्किल में एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया, दोनों की संपत्तियां जब्त करेगा ED

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के गंभीर आरोप से घिरे यू-ट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) से गुरुवार को आठ घंटे लंबी पूछताछ की। एल्विश (Elvish Yadav) से गायक फाजिलपुरिया (Fazilpuria) के गाने में प्रयुक्त सांपों (snakes) को लेकर भी कई बार सवाल किया गया पर वह चुप्पी साधे रहा।

यह भी पढ़ें-कोलकाता कांड में संदीप घोष के कई ठिकानों पर ED का छापा

ईडी (ED) ने इससे पूर्व अगस्त माह में दो बार एल्विश से लंबी पूछताछ की थी। अब उसके विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए जाने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि एल्विश (Elvish Yadav) व गायक फाजिलपुरिया (Fazilpuria) की संपत्तियां जब्त किए जाने की भी तैयारी है। इसके लिए ईडी ने यू-ट्यूब से फाजिलपुरिया व एल्विश (Elvish Yadav) की कमाई को लेकर जानकारी भी जुटाई है।

दरअसल फाजिलपुरिया (Fazilpuria) के जिस गाने में सांप दर्शाए गए थे, उस गाने से लगभग 50 लाख रुपये की कमाई हुई थी। ईडी (ED) ने आठ जुलाई को गायक फाजिलपुरिया से भी लंबी पूछताछ की थी। ईडी ने तीन दिन पूर्व भी एल्विश (Elvish Yadav) को पूछताछ के लिए बुलाया था पर उसने आने में असमर्थता जताते हुए समय मांगा था।

एल्विश (Elvish Yadav) गुरुवार सुबह ईडी (ED) कार्यालय पहुंचा, जहां शाम सात बजे तक उससे कई बिंदुओं पर पूछताछ हुई। आय व संपत्तियों के बारे में भी सवाल-जवाब हुए। वहीं, हरियाणा के गायक फाजिलपुरिया (Fazilpuria) को लेकर भी कुछ सवाल किए गए। फाजिलपुरिया (Fazilpuria) अपने एक गाने में गले में सांप टांगे भी नजर आए थे। ईडी की जांच में सामने आया था कि सांप एल्विश ने उपलब्ध कराए थे।

Tag: #nextindiatimes #ElvishYadav #ED #Fazilpuria

RELATED ARTICLE

close button