28 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

चुनावी बॉन्ड: सीनियर वकील पर भड़के CJI डीवाई चंद्रचूड़, बोले-‘चिल्लाओ मत’

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज चुनावी बॉन्ड (electoral Bond) पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ वकील मैथ्यू नेदुम्पारा (Advocate Mathews J Nedumpara) पर भड़क गए। चीफ जस्टिस (Chief Justice) ने बॉन्ड पर सुनवाई के दौरान नेदुम्पारा से कहा कि आप मुझ पर चिल्लाइए मत। अगर आपको याचिका दाखिल करनी है तो आवेदन दीजिए। हम यहां आपकी सुनवाई के लिए नहीं बैठे हैं।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने SBI को चुनावी बॉन्ड पर लगाई फटकार, दिया 72 घंटे का समय

नेदुम्पारा (Nedumpara) ने (electoral Bond) की सुनवाई के दौरान कहा कि पूरा फैसला नागरिकों के पीठ पीछे दिया गया। नेदुम्पारा इस दौरान लगातार बोलते रहे। जब जस्टिस बी आर गवई ने कहा क्या आपको मानहानि (defamation) का नोटिस चाहिए? चीफ जस्टिस (Chief Justice) ने कहा कि हम आपके लिए अपवाद नहीं बना सकते हैं। ये फैसला सबके लिए है। जस्टिस गवई ने कहा कि पूरी दुनिया को पता है कि इस मामले की सुनवाई चल रही है। इस पर चीफ जस्टिस (Chief Justice) ने कहा कि आप यहां तब आए जब फैसला दिया जा चुका है। हम अभी आपकी सुनवाई नहीं कर सकते हैं।

इसी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष अधीश अग्रवाल ने स्वत: संज्ञान के लिए याचिका दाखिल की। इस पर चीफ जस्टिस (Chief Justice) चंद्रचूड़ ने कहा कि मिस्टर अग्रवाल आप एक वरिष्ठ वकील के अलावा SCBA के अध्यक्ष भी हैं। आपको प्रक्रिया की पूरी जानकारी है। आपने मुझे पत्र भी लिखा है। ये सब पब्लिसिटी के लिए है। इसको रहने दीजिए। मैं इस पर (electoral bond) कुछ कहना नहीं चाहता हूं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पीठ ने आज अधूरी जानकारी देने के लिए एसबीआई (SBI) को फटकार लगाई और चुनावी बॉन्ड (electoral bond) के यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबरों का खुलासा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने एसबीआई (SBI) के चेयरमैन को 21 मार्च तक सारी जानकारी सार्वजनिक करने को कहा है।

Tag: #nextindiatimes #ChiefJustice #SBI #electoralbond

RELATED ARTICLE

close button