36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

शाहजहां पर ईडी का तगड़ा एक्शन, 14 करोड़ की संपत्ति जब्त

कोलकाता। संदेशखाली (Sandhikhali) कांड के आरोपी शाहजहां शेख (Shah Jahan Sheikh) की करीब 14 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जब्त कर ली है। इनमें जमीन और बैंक जमा शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, शाहजहां के परिवार की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है। इससे पहले इसी मामले में करीब 12.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।

यह भी पढ़ें-संदेशखाली Case: TMC ने चुनाव आयोग से की महिला आयोग अध्यक्ष की शिकायत

शाहजहां (Shah Jahan Sheikh) के अलावा उनके भाई आलमगीर शेख की संपत्ति भी जब्त कर ली गई है। ईडी (ED) जमीन पर कब्जा करने और वहां भेड़ और मछली पालन कर काले धन को सफेद करने के आरोपों की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि भ्रष्टाचार का पैसा जहां-जहां गया, संपत्तियां खरीदी गईं, बैंकों में रखी गईं, उन्हें फिलहाल जब्त कर लिया गया है।

इससे पहले 5 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट या पीएमएलए के तहत शाहजहां (Shah Jahan Sheikh) की 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी। ईडी (ED) ने कहा है कि शाहजहां ने विभिन्न अपराधों से अर्जित धन को अचल संपत्ति खरीदने में निवेश किया था। 14 अचल संपत्तियां भी मिलीं। इनमें संदेशखाली (Sandhikhali) और कोलकाता में शाहजहां के अपार्टमेंट, कृषि भूमि, मत्स्य पालन भूमि, आवासीय क्षेत्रों में भूमि और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं।

बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं ने आरोप लगाया था कि शेख शाहजहां (Shah Jahan Sheikh) और उनके करीबी उन लोगों को धमकाते थे और फिर उनसे जबरन जमीन हड़प लेते थे। यौन उत्पीड़न (sexual harassment) की शिकायत करते हुए महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था। उसके बाद ही शेख शाहजहां (Shah Jahan Sheikh) और उनके करीबियों को गिरफ्तार किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #ED #ShahJahanSheikh

RELATED ARTICLE

close button