26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ जारी, बवाल की आशंका, सुरक्षा टाइट

Print Friendly, PDF & Email

रांची। ईडी (ED) की टीम बुधवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछताछ करने पहुंच गई है। सीएम आवास (CM residence) के बाहर सुरक्षा कड़ी रखी गई है। उधर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया गया है जिसके चलते प्रशाशन चौकन्ना हो गया है।

यह भी पढ़ें-ADG प्रशांत कुमार का बढ़ा कद, बने UP के नये कार्यवाहक DGP

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से ईडी (ED) की पूछताछ जारी है। इस दौरान ईडी (ED) की टीम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सीएम आवास (CM residence) में प्रवेश करती दिख रही है। वहीं समर्थकों का भी प्रदर्शन जारी है।

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के आवास के पास के रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। झारखंड (Jharkhand) के और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ईडी जांच के विरोध में जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) कार्यकर्ता रांची के मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हुए। वे राजभवन तक मार्च करने की योजना बना रहे हैं।

ईडी की कार्रवाई के विरोध में रांची में जुटे झामुमो कार्यकर्ता - Idtv  Indradhanush

बता दें कि पूछताछ से पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने विधायकों से दो सादे पेपर पर हस्ताक्षर करवाए। सभी विधायकों ने एकजुट होकर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का समर्थन किया है। उधर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) को सीएम बनाए जाने की अटकलों पर जेएमएम सांसद महुआ माजी का कहना है कि आप देख सकते हैं कि केंद्र सरकार और बीजेपी किस तरह सरकारों को अस्थिर करने और गिराने की साजिश रच रही है। ये गैर-भाजपा शासित राज्यों में अपनी सरकार बनाएंगे।

Tag: #nextindiatimes #HemantSoren #ED

RELATED ARTICLE

close button