मुंबई। ईडी ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के घर और ऑफिसों पर छापेमारी की है। मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और इसे बेचने से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ED ने कपल के घर पर छापेमारी की है। ईडी की जांच 2021 के मुंबई पुलिस मामले पर आधारित है। राज कुंद्रा को इससे पहले जुलाई 2021 में मुंबई क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें-‘Venom 3’ ने काटा गदर, तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई
बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था। इस साल की शुरुआत में राज कुंद्रा ईडी के जाल में फंस गए थे, जब मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मुंबई के जुहू में एक फ्लैट, पुणे में एक बंगला और 98 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों सहित उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई थी।
दोनों की ये कानूनी परेशानी 2018 में ईडी की शुरू की गई जांच के बाद आई, जब उन्होंने पोंजी स्कीम में शामिल होने के लिए अमित भारद्वाज की जांच शुरू की। जबकि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) को शुरू में संदिग्धों के तौर पर देखा जा रहा था। राज और शिल्पा (Shilpa Shetty) दोनों ने अपनी बेगुनाही बरकरार रखते हुए दावा किया कि उन्होंने ईडी (ED) की जांच में पूरा सहयोग किया है। राज ने कई सम्मनों में भाग लिया और शिल्पा ने भी सभी पेपर दिखाए।
बाद में राज (Raj Kundra) और शिल्पा (Shilpa Shetty) ने अपनी प्रॉपर्टीज को खाली करने के लिए ईडी (ED) के नोटिस को चुनौती दी, जिसमें जुहू में उनका मुंबई का घर और पुणे के पास एक फार्महाउस भी शामिल था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेदखली आदेश पर रोक लगाकर उन्हें अंतरिम राहत दी थी। उन्हें सितंबर में आर्थर जेल से रिहा किया गया था।
Tag: #nextindiatimes #ED #ShilpaShetty #RajKundra