डेस्क। मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव लाल (Sanjeev Lal) की पत्नी ईडी (ED) दफ्तर पहुंच गई है। रीता लाल से पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि ईडी ने रीता लाल को समन कर सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी (ED) की टीम उनसे बरामद पैसों (recovered money) के बारे में पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें-रांची में ED की रेड, मंत्री आलमगीर के सचिव के पास से 25 करोड़ कैश बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसर रीता लाल से पुलिस पति संजीव लाल (Sanjeev Lal) के सामने बिठा कर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि ईडी (ED) ने ग्रमीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम से जुड़े मामले में 6 मई को संजीव लाल (Sanjeev Lal) और उनके नौकर के ठिकानों पर छापा मारा था। जहां से उन्हें 35 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए थे। छापेमारी के बाद संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि बुधवार (8 मई) को ईडी (ED) के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव लाल (Sanjeev Lal) के ऑफिस के ड्राअर से कैश बरामद किया था। ईडी के अधिकारी तकरीबन 12 बजे प्रोजेक्ट बिल्डिंग में छापेमारी के लिए पहुंचे थे।
6 मई को ईडी (ED) ने रांची के कम से कम 11 ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी में उस दिन 32 करोड़ रुपये से अधिक रकम मिली थी। इनमें से 25 करोड़ रुपये मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल (Sanjeev Lal) के घरेलु सहायक जहांगीर आलम (Alamgir Alam) के फ्लैट से मिला था। 25 करोड़ रुपये गाड़ीखाना इलाके में सैयद सोसायटी स्थित एक फ्लैट से बरामद किया गया था।
Tag: #nextindiatimes #AlamgirAlam #ED #RAID