रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को कांग्रेस विधायक और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को समन जारी किया है। ईडी (ED) ने रांची स्थित ऑफिस में उन्हें 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव के आवास परिसर से करोड़ों रुपये की बरामदगी के मामले में मंत्री को तलब किया गया है।
यह भी पढ़ें-मंत्री आलमगीर के सचिव की पत्नी को ED ने किया तलब, की जा रही पूछताछ
बता दें कि आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से 35 करोड रुपए मिले थे। संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी (ED) ने गिरफ्तार किया था। बता दें कि ईडी (ED) ने 6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम (Alamgir Alam) के फ्लैट पर छापा मारा और 37 करोड़ रुपये से अधिक नकद रुपये बरामद किया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह नकदी बरामदगी जांच एजेंसी (investigating agency) द्वारा रांची में कई स्थानों पर मारी गई छापेमारी का हिस्सा थी। बेहिसाब नकदी को गिनने के लिए कई गिनती मशीनें लाई गईं थी। इसके अलावा एजेंसी के अधिकारियों ने जहांगीर आलम (Alamgir Alam) के फ्लैट से कुछ आभूषण भी बरामद किए थे।
70 वर्षीय कांग्रेस नेता आलमगीर आलम (Alamgir Alam) झारखंड (Jharkhand) में ग्रामीण विकास मंत्री हैं और राज्य विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह छापेमारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में थी, जिन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। यह विभाग में कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।
Tag: #nextindiatimes #ED #AlamgirAlam #Summon