नई दिल्ली। शराब घोटाला (Delhi Excise Policy Scam) केस में दिल्ली सरकार के मंत्रियों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) को समन भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-AAP ने लॉन्च किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान, वॉट्सऐप नंबर जारी
ईडी (ED) ने कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ही दिल्ली की नई शराब नीति का ड्राफ्ट तैयार किया था। उन पर ये भी आरोप है कि शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर उनके घर आकर ही रुकता था। कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) के समन को लेकर अब तक आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की ओर से अब तक कोई पक्ष सामने नहीं आया है।
कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक होने के साथ ही दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट और कानून मंत्री हैं। सूत्रों का कहना है कि कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) से शराब घोटाले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ होगी। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

इस मामले की जांच दो साल से चल रही है। सीबीआई और ईडी (ED) दोनों ही इस मामले में क्रमशः भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ईडी (ED) ने शराब घोटाले (Delhi Excise Policy Scam) को लेकर सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लगातार 9 बार समन भेजा जिस के बाद उन्हें 21 मार्च को 10 वां समन लेकर ईडी सीएम के आवास पहुंची और 2 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद सीएम को हिरासत में ले लिया।
Tag: #nextindiatimes #ED #KailashGehlot #ARVINDKEJARIWAL