39 C
Lucknow
Thursday, April 17, 2025

अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा 9वां समन, इस दिन पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कल दो नोटिस भेजे हैं।

यह भी पढ़ें-ED के 8वें समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, अब मांगा इतने दिन का समय

आबकारी मामले (excise case) में नौवां समन भेजा गया है और दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के एक मामले में पहला समन भेजा गया है। साथ ही उन्हें मामले की जांच को लेकर पूछताछ के लिए 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने ईडी (ED) पर चुनाव के पहले सीएम को गिरफ्तार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (ED) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पूछताछ के लिए अब तक आठ समन जारी कर चुकी है। दिल्ली सीएम ने अब तक हर बार ईडी (ED) के समन को नजरअंदाज किया है। ईडी (ED) की पहली शिकायत पर एसीएमएम दिव्या मल्होत्रा ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कोर्ट में पेश होने के लिए सात फरवरी को पहला समन जारी किया था। 17 फरवरी को केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बजट सत्र का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी थी और कहा था कि वह 16 मार्च को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होंगे।

मालूम हो कि कई समन के बाद भी उसके समक्ष पेश नहीं होने पर ईडी (ED) ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विरुद्ध कोर्ट में दूसरी शिकायत की थी। इस पर सात मार्च को अदालत ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का समन जारी किया था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी (ED) अब तक केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आठ समन जारी कर चुकी है।

Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button