26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा 8वां समन, इस दिन पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली। दिल्ली के कथित शराब घोटाले (liquor policy) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को फिर समन भेजा है। जांच एजेंसी की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह 8वां समन भेजा गया है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ईडी (ED) के सात समन को नजरअंदाज कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, 7वें समन को भी किया दरकिनार

मंगलवार को एक बार फिर से ईडी (ED) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन भेजकर शराब नीति (liquor policy) से जुड़े मामले में 04 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। खास बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) सोमवार को यानी 26 फरवरी को ईडी (ED) के सामने पेश नहीं हुए थे। ईडी (ED) के समन का जवाब देते हुए आप (AAP) ने कहा कि मामला कोर्ट (court) में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है, फिर भी ईडी (ED) समन भेज रही है।

आप ने कहा कि रोज समन भेजने की बजाय ईडी (ED) कोर्ट के फैसले का इंतजार करे। जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ईडी का समन आईएनडीआईए ब्लॉक छोड़ने के लिए दबाव डालने का एक टूल है। अगर अदालत (court) उन्हें ऐसा करने के लिए कहेगी तो वह जांच एजेंसी (ED) के सामने पेश होंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) छह समन पर भी ईडी (ED) के सामने पेश नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) ने हमेशा इन नोटिस (notice) को अवैध बताया है और पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने इन समन को राजनीति से प्रेरित बताया था। केजरीवाल ने ईडी (ED) की कार्रवाई के पीछे के मकसद पर भी सवाल उठाया था।

Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #NOTICE

RELATED ARTICLE

close button