बिजनौर। यूट्यूबर एल्विश (Elvish Yadav) और उसके साथी गायक राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) पर ईडी (ED) ने शिकंजा कसा दिया है। दोनों की संपत्ति को अटैच किया गया है। संपत्ति के बारे में बिजनौर (Bijnor) के सब रजिस्ट्रार से ईडी ने जानकारी मांगी थी। इससे पहले हरियाणा में यूट्यूबर एल्विश (Elvish Yadav) की संपत्ति ईडी जब्त कर चुकी है।
यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर
सब रजिस्ट्रार ने ईडी (ED) लखनऊ को भेजे जवाब में बताया कि गायक राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) की बिजनौर (Bijnor) जनपद के कस्बा झालू में तीन एकड़ जमीन है। ईडी के निर्देश पर उक्त भूमि की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। बता दें तमाम तरह के विवादों में घिरे यूट्यूबर एल्विश (Elvish Yadav) और उसके साथी गायक राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) की संपत्ति की जांच ईडी द्वारा की जा रही है।
जांच में सामने आया कि बिजनौर में भी राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) के नाम पर संपत्ति है। पिछले दिनों लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल यादव फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) पुत्र रामवीर यादव निवासी फजलपुर गुरुग्राम द्वारा लोकसभा चुनाव (election) में गुरुग्राम लोकसीट पर दाखिल नामांकन पत्र के साथ लगाए शपथ पत्र की जांच की, तो पता चला था कि राहुल की जनपद बिजनौर के कस्बा झालू में तीन एकड़ जमीन है।
ईडी (ED) ने निबंधन एवं पंजीयन विभाग से राहुल यादव फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) का संपत्ति का रिकार्ड मांगा। उपनिबंधक सदर ने ईडी को भेजे जवाब में स्पष्ट किया कि राहुल फाजिलपुरिया की कस्बा झालू में तीन एकड़ भूमि है। यह भूमि राहुल ने साल 2011 में झालू के मोहल्ला महाजानान निवासी मुनेंद्र सिंह से खरीदी थी। ईडी (ED) द्वारा भेजे गए पत्र के बाद उक्त भूमि की बिक्री पर रोक भी लगा दी गई है।
Tag: #nextindiatimes #ED #RahulFazilpuria #ElvishYadav