26.1 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, इतनी तारीख तक बढ़ाई गई ED की रिमांड

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ईडी (ED) की रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार किया था। उनकी 6 दिन की रिमांड आज खत्म हो रही थी। आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें-ED कस्टडी से भी आदेश मिलने पर बोलीं आतिशी,-‘ऐसी स्थिति में भी CM….’

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील रमेश गुप्ता के कोर्ट के सामने केजरीवाल की बात रखने की इजाजत मांगी। ईडी (ED) ने कहा कि हमने उन्हें इसलिए गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि वह सीएम हैं बल्कि हमारे पास साक्ष्य है। ईडी ने कहा की जिस पैसे की बात बीजेपी को दिए जाने का आरोप केजरीवाल लगा रह है। उसका शराब घोटाले से कोई लेना देना नही है। इसमें कोई रिश्वत का मामला नहीं हैं। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है। ईडी (ED) ने कहा कि केजरीवाल ने बड़े बड़े लोगों को सुनवाई के लिए लगा रह हैं।

ईडी (ED) ने कहा कि आप को वह रिश्वत मिली जिसका इस्तेमाल उन्होंने गोवा चुनाव में किया। एक स्पष्ट कट श्रृंखला है। हमारे पास यह दिखाने के लिए बयान और दस्तावेज हैं कि पैसा हवाला के माध्यम से आया था और इसका इस्तेमाल गोवा अभियान को वित्तपोषित करने के लिए किया गया था। उन्हें कैसे पता कि ईडी (ED) के पास कितने दस्तावेज हैं। यह सब कल्पना की उपज है।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि सिसोदिया की मौजूदगी में कुछ दस्तावेज पेश किए गए। मेरे घर पर बहुत विधायक आते हैं। मुझे क्या पता वो क्या खुसर फुसर करते हैं। आगे कहा कि श्रीनिवास जब स्टेटमेंट बदलते हैं तो जमानत मिल जाती है। ईडी हमें फंसाना चाहती है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा मुझे पांच मिनट दीजिए। मैं लिखित के बयान दूंगा। शरद रेड्डी के 9 स्टेटमेंट हुए 8 मेरे खिलाफ नहीं बोलते हैं। जब 9वां मेरे खिलाफ बोलता है तो उसे जमानत मिल जाती है। केजरीवाल ने कहा पैसा कहा है? सबूत दीजिए। 100 करोड़ के मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #ED #remand #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button