बिहार। बिहार के बालू कारोबारी सुभाष यादव (Subhash Yadav) के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार की सुबह छापा मारा है। ईडी (ED) की यह छापामारी सुभाष यादव (Subhash Yadav) के दानापुर स्थित आवास के अलावा मरछिया देवी अपार्टमेंट, दानापुर स्थित पानी प्लांट, शाहपुर थाना अंतर्गत आने वाले कार्यालय के अलावा अन्य स्थान पर चल रही है।
यह भी पढ़ें-लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार को मिली बड़ी राहत
सुभाष यादव (Subhash Yadav) बालू के कारोबार से जुड़ी ब्राडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। सुभाष यादव (Subhash Yadav) को राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) का करीबी बताया जाता है। बालू कारोबारी सुभाष यादव (Subhash Yadav) की आवास अथवा ठिकानों पर यह पहली छापेमारी नहीं है; इसके पूर्व भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के साथ ही आयकर विभाग की टीम इनके ठिकानों पर सर्च और छापेमारी कर चुकी है।
सुभाष यादव (Subhash Yadav) राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के टिकट पर पूर्व में चतरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके हैं सूत्रों की माने तो बालू के कारोबार से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर उनके संबंध में कई शिकायतें पूर्व में जांच एजेंसी को मिलती रही है जिस आधार बनाकर पूर्व में भी इनके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।
इसी कड़ी में शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की अलग-अलग टीमों ने सुभाष यादव (Subhash Yadav) के आवास सहित आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है। (ED) की छापेमारी की कार्रवाई अभी अभी जारी है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुभाष (Subhash Yadav) का आवास व अन्य स्थलों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
Tag: #nextindiatimes #SubhashYadav #ED #laluyadav