कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई (CBI) के बाद अब ईडी (ED) ने संदीप घोष पर शिकंजा कसा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह-सुबह ही डॉ. संदीप घोष (Sandeep Ghosh) के आवास सहित कोलकाता (Kolkata) में कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें-संदीप घोष पर कसा शिकंजा, CBI ने 15 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
ये छापेमारी (investigation) वित्तीय अनियमितताओं की चल रही जांच का हिस्सा है, जिसमें ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी (ED) के 100 अफसरों की टीम लगभग 8 जगहों पर सर्च अभियान चला रही है। डॉ. संदीप घोष फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की हिरासत में हैं। ईडी (ED) के अधिकारियों ने अपनी जांच के तहत उनके आवास के अलावा कोलकाता (Kolkata) में कई अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली।

ईडी (ED) की टीमें सोनारपुर, हावड़ा और हुगली में पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि ईडी संदीप घोष (Sandeep Ghosh) के सभी करीबी और रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ के लिए पहुंची है। संदीप घोष (Sandeep Ghosh) के घर की भी तलाशी ली गई। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे संदीप घोष बुधवार को संदीप घोष ने कलकत्ता (Kolkata) हाईकोर्ट के एक फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें सीबीआई (CBI) को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने का आदेश दिया गया था।
उनकी याचिका 6 सितंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध की गई है। हाईकोर्ट ने सीबीआई (CBI) को मामले की जांच करने का आदेश दिया है। मंगलवार को उन्हें 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। 24 अगस्त को कलकत्ता (Kolkata) हाई कोर्ट के आदेश के बाद, कथित भ्रष्टाचार के मामले में घोष के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने आधिकारिक प्राथमिकी दर्ज की थी।
Tag: #nextindiatimes #CBI #ED #Kolkata