देहरादून। उत्तराखंड में हुए अब तक के सबसे बड़े ‘फर्जी रजिस्ट्री घोटाला’ (fake registry scam) मामले में पांच राज्यों में ईडी (ED) की कार्रवाई जारी है। ईडी (ED) सभी जगह सर्च ऑपरेशन (search operations) चला रही है। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी की ओर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन (search operations) चला रही है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस के बड़े नेता पर गिरी गाज, 9 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार देहरादून (Dehradun) व ऋषिकेश के विभिन्न ठिकानों पर भी यह रेड चल रही है। यह कार्रवाई कई भू माफिया, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी -अधिकारी, सरकारी (government) वकील सहित कुछ बिल्डर के लोकेशन पर चल रही है। ईडी (ED) ने हाल के दिनों में कई नेताओं और व्यापारियों पर एक्शन लिया है, वो मनी लॉन्ड्रिंग करते हुए पकड़े गए हैं। इसके अलावा उन सभी कंपनियों पर भी कार्रवाई हुई है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गई हैं।

बता दें कि जुलाई 2022 में देहरादून फर्जी रजिस्ट्री घोटाला (fake registry scam) सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं, 20 से ज्यादा आरोपी जेल में बंद हैं। वहीं, दो बड़े अधिवक्ता (advocates) भी इस मामले में आरोपी हैं। इसके अलावा भूमाफिया जितेंद्र खरबंदा व अजय पुंडीर को भी ईडी (ED) ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
दोनों भूमाफिया पर बिल्डरों (builders) से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों ने शैल कंपनी बनाकर धोखाधड़ी की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि सरकार हमेशा से ही इन आरोपों को नकारती रही है। उसका कहना है कि वह किसी भी विपक्षी नेता को निशाना बनाने के लिए ईडी (ED) की कार्रवाई नहीं करवाती है।
Tag: #nextindiatimes #ED #fakeregistryscam #builders