39.9 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025

पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED का छापा, जानें कैसे लपेटे में आ गए उनके बेटे?

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड मारी है। भिलाई स्थित उनके निवास पर ईडी सुबह से छापेमारी कर रही है। भूपेश बघेल के घर सहित 14 अन्य जगहों पर केंद्रीय एजेंसी ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि, केंद्रीय एजेंसी ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें-सभी मुकदमों में जमानत के बाद इस केस में अरेस्ट हो गए थे अब्बास, अब मिली राहत

यह कार्रवाई वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है। ईडी (ED) की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए मौजूद सीआरपीएफ जवानों के साथ विवाद भी हुआ। मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोके जाने पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया। हालांकि कुछ देर में ही माहौल शांत हो गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।

ईडी (ED) की कार्रवाई पर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की कार्यालय की ओर से प्रतिक्रिया दी गई। उनके एक्स हैंडल पर पोस्त करते हुए लिखा गया,” सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।”

वहीं कांग्रेस नेता ने ईडी (ED) की कार्रवाई की आलोचना करते हुए प्रवर्तन निदेशालय को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। पार्टी सांसद मणिकम टैगोर ने ईडी को ‘पालतू कुत्ता’ बता दिया। मणिकम टैगोर ने आरोप लगाया कि ईडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पालतू कुत्ते की तरह व्यवहार कर रही है।

Tag: #nextindiatimes #ED #BhupeshBaghel

RELATED ARTICLE

close button