17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर ED का छापा, कई ठिकानों पर हो रही तलाश

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के केस में पांच शहरों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी (ED) ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के आवास पर छापेमारी की है।

यह भी पढ़ें-NEET UG परीक्षा पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार उनको भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) का करीबी माना जाता है। राव दान सिंह महेंद्रगढ़ से चार बार के विधायक हैं और उन्होंने भिवानी से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) भी लड़ा था लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था। गुरुवार को सुबह करीब 4 बजे दान सिंह के आवास के पास ईडी (ED) की टीम देखी गई। ईडी (ED) ने एएसएल के 1392 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के केस में यह कार्रवाई की है।

रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी (ED) ने पीएमएलए के तहत राव दान सिंह के बेटे अक्षत सिंह और एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (ASL) के प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के दिल्ली, गुड़गांव, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर समेत 15 स्थानों पर छापमारी की। आरोप है कि एएसएल को विधायक राव दान सिंह के परिवार और उनकी कंपनियों ने एएसएल से काफी बड़ा लोन लिया था लेकिन वो वापस नहीं किया।

बता दें कि हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी (ED) की कार्रवाई को कांग्रेस मुद्दा बना सकती है और बीजेपी पर ईडी (ED) के दुरुपयोग का आरोप लगा सकती है। महेंद्रगढ़ में एक दिन पहले ही अमित शाह ने रैली की थी। कांग्रेस (Congress) ने भिवानी से किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी का टिकट काटकर राव दान सिंह को दिया था जिसके बाद नाराज किरण चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली।

Tag: #nextindiatimes #ED #Haryana

RELATED ARTICLE

close button