26.3 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

जयपुर में दिलजीत के शो से पहले ED की छापेमारी, मोबाइल-लैपटॉप जब्त

जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के म्यूजिक कॉन्सर्ट (music concert) के टिकटों की हेराफेरी मामले में पांच राज्यों में 13 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी (ED) ने दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलूरु में फर्जी टिकट बिक्री के मामले में FIR दर्ज होने के बाद कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें-‘Venom 3’ ने काटा गदर, तीन दिन में कर डाली धुआंधार कमाई

कोल्डप्ले के ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट को लेकर संगीत प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। इसका असर यह हुआ कि ‘बुक माई शो’ (Book My Show) और ‘जोमैटो लाइव’ जैसे आधिकारिक प्लेटफार्म पर शोज के टिकटों की खरीदारी के लिए लाखों लोग उमड़े। इसके बाद टिकटों की कालाबाजारी शुरू हुई और फर्जी टिकटों की बिक्री कर लोगों के साथ ठगी की गई।

बुक माई शो (Book My Show) ने फर्जी टिकटों की बिक्री को लेकर कई संदिग्धों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। ईडी (ED) अवैध टिकट बिक्री की मनी ट्रेल का पता करने की कोशिश कर रही है। नकली टिकट बेचने के लिए इंस्टाग्राम, वाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल किया गया था। ईडी (ED) ने छापे के दौरान घोटाले में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिमकार्ड जब्त किए हैं।

दिलजीत 3 नवंबर को जेईसीसी, सीतापुरा में भी लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। शहर में लोगों ने इंस्टाग्राम व टेलीग्राम चैनल के जरिए 45,000 रुपए तक में ब्लैक में टिकट खरीदे थे, जबकि टिकट की कीमतें 2999 रुपए से 13999 रुपए तक थी। अब लोग असमंजस में हैं कि शो होगा या नहीं। ईडी (ED) ने शहर में भी दो ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल और लैपटॉप जब्त किए हैं।

Tag: #nextindiatimes #ED #DiljitDosanjh

RELATED ARTICLE

close button