30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

रांची में ED की रेड, मंत्री आलमगीर के सचिव के पास से 25 करोड़ कैश बरामद

Print Friendly, PDF & Email

रांची। झारखंड (Jharkhand) में आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुयी है। इस बड़ी कार्रवाई के दौरान झारखंड (Jharkhand) सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के घरेलू सहायक के आवास से आवास से करोड़ों रुपये कैश जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें-शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर ED का कसा शिकंजा, 98 करोड़ की संपत्ति जब्त

इस छापेमारी के दौरान टीम को 25 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। ये रुपये संजीव कुमार लाल के नौकर के घर मे रखे गए थे। इस सिलसिले में ईडी (ED) की पूछताछ जारी है और रुपयों के स्रोत को लेकर जानकारी ली जा रही है। फिलहाल बरामद कैश की गिनती की जा रही है।

सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ईडी (ED) की टीम ने गिरफ्तार इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के निजी सचिव संजीव लाल के सहायक के घर से़ कैश बरामद किये हैं। ईडी (ED) ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

जहांगीर आलम अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू स्थित फ्लैट नंबर 1 ए, पतला तल्ला, सर सैयद रेजीडेंसी ब्लॉक बी में रहता है। ईडी (ED) ने जहांगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया है। मामले में ईडी (ED) की छापेमारी जारी है। मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के पीएस संजीव कुमार लाल पहले भी कई मंत्रियों के पीएस रह चुके हैं। सबसे पहले संजीव लाल विमला प्रधान के पीएस थे। उसके बाद उन्होंने पीएस रहने का सिलसिला चालू रखा।

Tag: #nextindaitimes #ED #AlamgirAlam

RELATED ARTICLE

close button