23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

ED ने केजरीवाल को कोर्ट में किया पेश, मांगी 10 दिनों की रिमांड

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। ईडी (ED) की टीम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर कोर्ट रूम पहुंची है। मामले में सुनवाई शुरू हो गई है। ईडी (ED) की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू, जोहेब हुसैन और नवीन मट्ठा को पेश हुए हैं। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी भी कोर्ट पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद BJP ने अब इस CM को दी चेतावनी

दिल्ली के सीएम अरविंद को ईडी (ED) की टीम पेशी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट को लेकर पहुंची है। वहीं केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तरफ से जिरह करने के लिए कोर्ट रूम में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी पहुंचे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ सकते हैं। कोर्ट रूम (court room) मीडिया और अधिवक्ताओं से खचाखच भरा है।

एहतियात के तौर पर कोर्ट रूम (court room) के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को‌ अंदर जाने से रोक दिया। इस पर मीडिया कर्मियों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो ग‌ई। उधर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में मोहाली में आम आदमी पार्टी के विधायक, नेता और विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष ने प्रदर्शन किया।

डीडीयू मार्ग (DDU Marg) पर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगभग समाप्त हो गया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जी को वापस ले लिया है। उन्होंने निचली अदालत में मामले की सुनवाई के चलते ऐसा किया है। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को राउज एवेन्यू कोर्ट में मौजूद रहना है। इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट में याचिका सुनवाई के वक्त पेश नहीं हो सकते। इसी वजह से ये याचिका वापस ली गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सिंघवी पुन: सुप्रीम कोर्ट का रूख करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #ED #AAP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button