25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

ED को INLD नेता के घर मिला कुबेर का खजाना, बरामद हुआ इतना कैश

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। INLD के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी की। इस दौरान ईडी को दिलबाग सिंह के घर से कुबेर का खजाना हाथ लगा है। तलाशी अभियान के दौरान ईडी (ED) करोड़ों रुपये सहित विदेशी शराब भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें-यूपी का एक और माफिया एनकाउंटर में ढ़ेर, BSP के टिकट पर लड़ चुका था चुनाव

जानकारी के मुताबिक, दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) और उसके सहयोगी के परिसर से 5 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ। नोटों की गड्डी के अलावा (ED) को अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 300 कारतूस 100 से अधिक शराब की बोतलें और भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

बता दें कि दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में (ED) जांच कर रही है। ईडी ने कल अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी (ED) को जांच के दौरान 4-5 किलोग्राम सोना और भारत और विदेशों में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। ईडी (ED) धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की है।

Dilbagh Singh: 5 करोड़ रुपये कैश, विदेशी हथियार... ED को INLD नेता दिलबाग  सिंह के घर मिला कुबेर का खजाना - ED raids INLD leader Dilbagh Singh house 5  crore cash foreign

बीते दिन यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) से संबंधित संस्थाओं के लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) का मामला हरियाणा पुलिस द्वारा पट्टा समाप्ति अवधि और अदालत के आदेश के बाद भी यमुनानगर और आसपास के जिलों में अतीत में हुए बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद सामने आया है।

Tag: #nextindiatimes #ED #DilbaghSingh #moneylaundering

RELATED ARTICLE

close button