नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की। ED का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एफआईआर से संबंधित है।
यह भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, गरीबों को 5 साल तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
सीबीआई और ED के अनुसार, अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। यह आरोप लगाया गया है कि संजय सिंह ने नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने मौद्रिक कारणों से कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को लाभ पहुंचाया। गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत ने सिंह को ED की हिरासत में भेज दिया।
आपको बता दें पांच दिन की ईडी रिमांड़ मिलने पर कोर्ट से बाहर जाते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा था कि अडानी के नौकर से हम डरते नहीं है। जितना जिसको अत्याचार-जुल्म करना है, करें। कोई दिक्कत नहीं है। सारे झूठे और बेबुनियाद आरोप हैं, हम डरते नहीं है। हम लोग लड़ेंगे।
उधर आम आदमी पार्टी ने अपने हस्ताक्षर अभियान मैं भी केजरीवाल की शुक्रवार से शुरुआत कर दी है। आज शनिवार को अभियान के दूसरे दिन आप की वरिष्ठ नेता और मंत्री आतिशी लोगों से जनसभा करेंगी। जानकारी के अनुसार मैं भी केजरीवाल अभियान में आज दूसरे दिन दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी जनसंवाद करेंगी और लोगों से पूछेंगी कि जांच एजेंसी द्वारा केजरीवाल को जेल से सरकार चलानी चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #ED #sanjaysingh #chargesheet