24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई, लेकिन…’, सरकार पर भड़के राहुल गांधी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को सरकार (government) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ (East India Company) भले ही बहुत पहले खत्म हो गई हो, लेकिन उसने जो डर पैदा किया था, वह आज फिर से दिखाई देने लगा है और एकाधिकारवादियों (monopolists) की एक नयी पीढ़ी ने उसकी जगह ले ली है।

यह भी पढ़ें-‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’…CM योगी के बयान पर सपा ने लगाई होर्डिंग, गरमाई सियासत

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस लेख को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि ‘ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) ने हमारे देश के राजाओं और नवाबों के साथ साझेदारी कर, उन्हें रिश्वत देकर या फिर डरा-धमकाकर इस देश पर नियंत्रण किया। उन्होंने हमारे देश के बैंकिंग, प्रशासनिक (administrative) और सूचना तंत्र पर नियंत्रण किया। हम किसी देश से अपनी आजादी नहीं हारे बल्कि हमें एक एकाधिकारवादी निगम ने हराया और फिर दमनकारी तंत्र चलाया।’

आगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि अब मूल ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) तो खत्म हो गई है, लेकिन अब उसकी जगह एकाधिकारवादियों की नई नस्ल ने ले ली है।’ राहुल गांधी के इस लेख को केंद्र सरकार पर हमला माना जा रहा है। राहुल गांधी अक्सर सरकार पर कुछ पूंजीपतियों का समर्थन करने का आरोप लगा चुके हैं।

गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ‘मेरी राजनीति हमेशा से कमज़ोर और बेज़ुबानों की रक्षा करने के बारे में रही है। मैं गांधी जी के उन शब्दों से प्रेरणा लेता हूं, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘पंक्ति’ में खड़े आखिरी व्यक्ति की रक्षा करनी चाहिए। इसी दृढ़ विश्वास ने मुझे मनरेगा, भोजन का अधिकार और भूमि अधिग्रहण विधेयक का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया। मैं आदिवासियों के साथ खड़ा रहा।’

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #EastIndiaCompany

RELATED ARTICLE

close button