26 C
Lucknow
Sunday, February 23, 2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी में रविवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके सुबह 8:45 बजे के करीब आए। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इसकी तीव्रता 3.7 रही। लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि भूकंप (Earthquake) का केंद्र 7 किमी गहराई में था।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में एक के बाद एक महसूस हुए भूकंप के झटके, घबरा गए लोग

फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की नुकसान की जानकारी नहीं है। झटके लगने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर आ गए। तीव्रता कम होने के कारण कुछ लोगों को इसका अहसास नहीं हुआ है। विशेषज्ञों के अनुसार चंबा, शिमला, लाहौल स्पीति, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं। ऐसे में यहां पर बार-बार भूकंप आता है।

बता दें कि उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह में भूकंप (Earthquake) का दूसरा झटका है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फाॅर सीस्माॅलोजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। इसका केंद्र दिल्ली के धौलाकुंआ में धरती से 5 किमी. की गहराई में था।

धरती की सतह पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स पाई जाती है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं, वहीं कई बार आपस में टकरा जाती है। ये प्लेट्स जब आपस में टकराती है तो इसके कोने मुड़ जाते हैं और दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में इनके टकराने से निकली ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है। इसी से भूकंप (Earthquake) आता है।

Tag: #nextindiatimes #Earthquake #HimachalPradesh

RELATED ARTICLE

close button