डेस्क। शनिवार तड़के अचानक उत्तराखंड (Uttarakhand) से यूपी तक धरती डोल गई। नेपाल (Nepal) में तड़के 3:59:03 बजे आए भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 4.8 मेग्नीट्यूड रही। भूकंप के झटकों को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में महसूस किया गया। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा व ऊधम सिंह नगर जिलों में भूकंप के दौरान कई लोग घरों से बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ें-वानुअतु में जोरदार भूकंप से मची तबाही, कई इमारतें ढहीं; एक की मौत
भारतीय राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र हरिद्वार से 342 किमी दूर उत्तरी नेपाल (Nepal) के सुंथराली एयरपोर्ट कोटबड़ा के पास धरती से 10 किमी की गहराई में था। चंपावत से भूकंप (Earthquake) का केंद्र 146 किमी दूर था। इससे पहले 19 दिसंबर को भी नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। चंपावत निवासी निर्मला ने बताया कि शनिवार को तड़के आए भूकंप के झटके पांच से सात सेकेंड तक महसूस हुए।

वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि भूकंप (Earthquake) का असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ तक रहा। स्थानीय प्रशासन के अनुसार उत्तराखंड (Uttarakhand) में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
बता दें कि नेपाल (Nepal) में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। पिछले साल (2023) के नवंबर महीने में यहां 6.4 की तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया था। इस भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था। करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पश्चिमी नेपाल (Nepal) के जारकोट और रुकुम जिलों में भारी तबाही हुई थी। कई घर तबाह हो गए थे जबकि कई घरों में दरारें आ गई थीं।
Tag: #nextindiatimes #Earthquake #Nepal #Uttarakhand