26 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों में भूकंप के झटके, 15 सेकंड तक हिली धरती

Print Friendly, PDF & Email

नागपुर। बुधवार सुबह-सुबह महाराष्ट्र (Maharashtra), छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Telangana) के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (Seismology) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। भूकंप (Earthquake) के झटके सुबह 07:27 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर नीचे था।

यह भी पढ़ें-‘भगवा मत पहनो, पोछ डालो तिलक और..’, बांग्लादेशी हिंदुओं को इस्कॉन की सलाह

फिलहाल भूकंप (Earthquake) से अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार बुधवार सुबह 7:27 बजे तेलंगाना (Telangana) के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप का केंद्र मुलुगु इलाके में जमीन से 40 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके 15 से 20 सेकंड तक लगे। भूकंप के झटके महाराष्ट्र के गढ़चिरौली, नागपुर और चंद्रपुर तथा छत्तीसगढ़ के सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर में महसूस किए गए।

इसके अलावा तेलंगाना (Telangana) और आंध्र प्रदेश के हैदराबाद, मुलुग, रंगारेड्डी, खम्मम और कृष्णा और भद्राद्री कोठागुडेम जिलों में भी लोगों ने भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए। भूकंप के कारण कई घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान में आ गए।

गौरतलब है कि गढ़चिरौली जिले में पिछले 3 सालों में दो बार भूकंप आ चुका है। इससे पहले 31 अक्टूबर 2021 की शाम को सिरोंचा, अहेरी, चामोर्शी और मुलचेरा तालुका के कई गांवों में भूकंप (Earthquake) आया था। इस भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई थी। इसके बाद 29 अक्टूबर 2022 की मध्य रात्रि को सिरोंचा और अहेरी तालुका के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 3.8 मापी गई। आज के भूकंप की तीव्रता दोनों भूकंपों से ज्यादा है।

Tag: #nextindiatimes #Earthquake #Maharashtra

RELATED ARTICLE

close button