28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

जम्मू-कश्मीर में एक घंटे के अंदर दो बार आया भूकंप, दहशत में लोग

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार (20 अगस्त) सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दो बार भूकंप आया है। पहले भूकंप की तीव्रता 4.9 रही। वहीं, दूसरे भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई। भूकंप की वजह से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले 12 जुलाई को बारामुला में भूकंप आया था। दोपहर 12:26 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है।

फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #jammukashmir

RELATED ARTICLE

close button