टेक्नोलॉजी डेस्क। इन दिनों इंटरनेट पर Ghibli Style की तस्वीरों का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है। वैसे तो लोग मजे के लिए घिबली तस्वीरें (pictures) बना रहे हैं लेकिन आप इस ट्रेंड को कमाई करने के एक अच्छे अवसर में बदल सकते हैं। अगर आप डिजाइन (designs) बनाने के शौकीन हैं और इसकी बारीकियों को समझते हैं तो आप इस शौक को कमाई का जरिया बना सकते हैं। अब सवाल उठता है कि Ghibli स्टाइल से पैसे कैसे कमाए जाएं? चलिए बताते हैं आपको…
यह भी पढ़ें-फ्री में कैसे बनाएं खुद का Ghibli-Style इमेज, यहां जानें पूरा तरीका
अगर आप थोड़ी क्रिएटिविटी और डिजिटली स्किल्स (digital skills) रखते हैं, तो घर बैठे इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अच्छी इनकम कर सकते हैं। अगर आप डिजिटली आर्ट बना सकते हैं या AI टूल्स का इस्तेमाल करना जानते हैं, तो आप लोगों की फोटोज को Ghibli स्टाइल में बदलकर एक पेड सर्विस दे सकते हैं। इंस्टाग्राम, Fiverr, Etsy जैसे कई प्लेटफॉर्म पर सर्विस ऑफर करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। एक आर्टवर्क के लिए ₹200 से ₹1000 तक चार्ज किया जा सकता है।

अपने Ghibli स्टाइल डिजाइन्स को टी-शर्ट, मग, स्टिकर्स, नोटबुक जैसे प्रोडक्ट्स पर प्रिंट करवाकर बेच सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन कई वेबसाइट मिल जाएंगे, जहां पर इस तरह के कस्टमाइड चीजें बेची जाती हैं। आज कल यूनिक डिजाइन्स को लोग कलेक्टिबल्स की तरह खरीदते हैं। ऐसे में, आपके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है। आप चाहें तो Instagram पर पेज बनाकर वहां से ऑर्डर लेना शुरू कर सकते हैं।
Ghibli Art ट्रेंड पर क्रिएटिव रील्स या ट्यूटोरियल वीडियो बनाकर आप अपने यूट्यूब-इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके लिए Instagram Reels और YouTube Shorts पर वायरल कंटेंट बनाकर लोगों को इंप्रेस और एंटरटेन कर सकते हैं। इससे आपके व्यूज और फॉलॉअर्स बढ़ सकते हैं। फॉलोअर्स बेस बढ़ाकर ब्रांड्स से स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #GhibliStyle #technology