27.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

महाशिवरात्रि के चलते महाकुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित, व्यवस्था दुरुस्त

प्रयागराज। महाकुंभ (Mahakumbh) के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) को देखते हुए मंगलवार से मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। मंगलवार से शुरू होकर यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक लागू होगा। इस दौरान प्रशासकीय व चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर मेला क्षेत्र में अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पर्व पर यातायात व्यवस्था (traffic) सुचारू रखने के लिए यह निर्णय मेला पुलिस की ओर से लिया गया है।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में गजब धंधा! 1100 लेकर घर बैठे ड‍िज‍िटल स्‍नान करवा रहा ये युवक

मंगलवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू हो गयी है। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि (Mahakumbh) मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहन स्थान रिक्त होने तक निकटतम पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे। महाशिवरात्रि पर अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा। महाकुंभ (Mahakumbh) के अंतिम मुख्य स्नान पर्व पर जोनल स्कीम लागू रहेगी, जिसे मंगलवार शाम से प्रभावी कर दिया जाएगा।

मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर अगर आप लखनऊ, प्रतापगढ़ की तरफ से आते हैं तो फाफामऊ घाट पर स्नान करेंगे। रीवां, बांदा, चित्रकूट और मीरजापुर की ओर से आते हैं तो अरैल घाट पर और कौशांबी तरफ से आकर संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर अगर आप लखनऊ, प्रतापगढ़ की तरफ से आते हैं तो फाफामऊ घाट पर स्नान करेंगे।

रीवां, बांदा, चित्रकूट और मीरजापुर की ओर से आते हैं तो अरैल घाट पर और कौशांबी तरफ से आकर संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ (Mahakumbh) के अंतिम मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर भी एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है। इस आधार पर पुलिस अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में, प्रयागराज जनपद में और दूसरे जिलों से आने वाले स्नानार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्कीम बनाई गई है।

Tag: #nextindiatimes #Mahakumbh2025 #Mahashivratri

RELATED ARTICLE

close button