16 C
Lucknow
Saturday, November 29, 2025

मुंबई में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक-सड़क सब पानी में डूबे, स्कूल बंद

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में रात भर भारी बारिश (rains) के चलते कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। जिसकी वजह से ट्रेनें, सड़कें और कई राजमार्ग (highways) भी प्रभावित हो गये है। ऐसे में काम पर जाने वाले लाखों यात्री (passengers) स्टेशनों पर ही फंस गए है। वहीं शहर के कई इलाकों में भारी बारिश (rains) को देखते हुए सभी स्कूल (schools) भी बंद कर दिए गये है।

यह भी पढ़ें-बारिश के मौसम में ऐसे रखें सेहत का ध्यान, नहीं पड़ेंगे बार-बार बीमार

बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार मुंबई (Mumbai) में आज रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक यानी कुल छह घंटे में 300 मिमी से ज्यादा बारिश (rains) दर्ज की गई। वहीं अगले दो दिनों तक भारी बारिश (rains) का पूर्वानुमान भी है। लोगों को सड़कों, रेलवे ट्रैक (railway tracks), निचले इलाकों में पानी भरे होने, घरों, दुकानों या दफ्तरों में पानी भरने, मेट्रो बंद होने और कई जगहों पर आवागमन बाधित होने का सामना करना पड़ रहा है।

भारी बारिश (rains) के चलते उपनगरीय लोकल ट्रेनों में देरी हुई, वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। मध्य रेलवे (Central Railway) और पश्चिमी रेलवे नेटवर्क के लगभग सभी रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर भारी भीड़ देखी गई। इसके अलावा मुंबई-गुजरात, मुंबई-पुणे, मुंबई (Mumbai)-कोल्हापुर सेक्टरों में हजारों यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेनें भी या तो रद्द कर दी गई या देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनें स्टेशनों पर ही रुकी हुई हैं।

शहर के विभिन्न इलाकों में कई गाड़ियां फंस गईं, पेड़ गिर गए और अन्य छोटी-मोटी घटनाएं हुईं, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुंबई (Mumbai) में सांताक्रूज (Santacruz), अंधेरी, जोगेश्वरी, मलाड, कांदिवली और दहिसर समेत कई सबवे में 3-5 फीट पानी भर गया और पूर्व-पश्चिम यातायात बाधित हो गया। दहिसर, बोरीवली, कांदिवली, मलाड, जोगेश्वरी, अंधेरी, सांताक्रूज (Santacruz), सायन, वडाला, कुर्ला, घाटकोपर, भांडुप और अन्य स्थानों पर कई आवासीय परिसरों में (rains) से पानी भर गया।

Tag: #nextindiatimes #rains #Mumbai

RELATED ARTICLE

close button