एटा। एटा (Etah) जिले में लगातार हो रही भारी बारिश (heavy rains) के चलते कई स्थानों पर कच्चे मकान (houses) गिरने शुरू हो गए हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी क्रम में एटा (Etah) के निधौली कलां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में एक घर की छत (roof) भर-भराकर गिर गई। जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-यूपी पुलिस की गाड़ियां हुईं ‘धक्का प्लेट’, 112 PRV वैन को धक्का लगाती दिखी पुलिस
उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में बारिश (heavy rains) जमकर तबाही मचा रही है। जिले में बारिश की वजह से रामनगर में जर्जर मकान भर भराकर गिर गया। इसमें राकेश यादव और उनकी पत्नी भूरी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज (hospital) ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर आगरा हायर सेंटर (Agra Higher Center) रेफर किया गया।

इसके अलावा (Etah) के सकीट थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गंगी लगातार हो रही बारिश (heavy rains) से अलीहसन का कच्चा मकान सुबह 10.30 करीब भरभरा कर गिरा। अलीहसन अपने परिवार के साथ अंदर बैठा हुआ था, जिसमे तीन बच्चे और पत्नी कच्चे मकान मे दब गए। मकान गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। हादसे (accident) में रूबीना पति अलीहसन गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है।
बता दें पिछले महीने भी एटा (Etah) के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा में भारी बारिश (heavy rains) की वजह से पुरानी जर्जर छत (roof) तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गई थी। छत के मलबे में 6 लोग दब गए थे। इस हादसे में एक मासूम और बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #heavyrains