29 C
Lucknow
Tuesday, October 29, 2024

कानपुर में ‘दृश्यम’ कांड ! महिला की हत्या कर DM आवास में गाड़ दिया शव

Print Friendly, PDF & Email

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क इलाके में चार महीने पहले एक जिम ट्रेनर (gym trainer) ने पहले महिला का अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को जिलाधिकारी (DM) आवास के पास पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया था।

यह भी पढ़ें-बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शिंदे सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

इस मामले का खुलासा करीब चार महीने बाद तब हुआ जब पुलिस ने अपराधी को पकड़ और उससे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध थे और विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में इस वारदात (Kanpur Murder) को अंजाम दिया। उधर डीएम (DM) आवास समेत पूरे जिलाधिकारी परिसर में पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर महिला को दफनाने पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिसमें जिले के कई प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारियों की गतिविधियां होती हैं लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

मिली जानकारी के मुताबकि महिला 24 जून को अपने घर से जिम गई थी, उसके बाद से वह लापता थी। महिला के पति ने चार महीने पहले इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को जिम ट्रेनर (gym trainer) की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जिलाधिकारी (DM) परिसर में खुदाई कर महिला का शव बरामद किया। इसके बाद महिला के पति ने शव की पहचान की। महिला के दो बच्चे हैं।

घटना की जानकारी देते हुए जिले के पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) श्रवण कुमार सिंह ने बताया, “विमल सोनी अपनी जिम में ट्रेनिंग (gym trainer) देता था। मृतका भी उसी जिम में जाती थी। वह उसके तिलक से नाराज थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था। 20 दिन की छुट्टी के बाद 4 जून को जब महिला ट्रेनिंग पर लौटी तो उसने बात करने को कहा। जिम से दूर कार में बैठकर दोनों ने बात की थी।

Tag: #nextindiatimes #gymtrainer #DM #Kanpur

RELATED ARTICLE

close button