27.9 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

डॉक्टर-इंजीनियर बनने के सपने को मिलेगी उड़ान, सरकार दे रही फ्री कोचिंग

हमीरपुर। अब होनहार व प्रतिभाशाली बच्चों के डाॅक्टर (doctor) व इंजीनियर (engineer) बनने के सपने को सरकार पूरा करेगी। शिक्षा विभाग (education department) के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा की गई एक विशेष पहल के तहत ब्वाॅयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में कोचिंग कक्षाएं (free coaching) शुरू की गईं।

यह भी पढ़ें-WPL 2024 Auction: गुजरात जायंट्स ने मेघना सिंह को खरीदा, ये रहीं अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी

इस कोचिंग (coaching) में बच्चों को निःशुल्क जेईई (JEE) व एनईईटी (NEET) जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इन कक्षाओं के लिए चयनित बच्चों को विशेषज्ञ शिक्षक भौतिक विज्ञान(Physics), रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित (Mathematics) की कोचिंग (free coaching) दे रहे हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की दिशा में काम कर रही है और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Hamirpur News: हमीरपुर प्रशासन की विशेष मुहिम, 50-50 बच्चों को दी जाएगी  जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग December 9, 2023

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन ने हमीरपुर के सरकारी स्कूलों (government schools) के प्रतिभाशाली बच्चों को जेईई (JEE) और एनईईटी परीक्षा (NEET) के लिए कोचिंग प्रदान करने की पहल की है। जेईई और एनईईटी परीक्षा की कोचिंग के लिए ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से 50-50 छात्रों का चयन किया गया है।

इन बच्चों के लिए शनिवार से ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर (Hamirpur) में विशेष कोचिंग कक्षाएं (free coaching) शुरू कर दी गई हैं। इन कक्षाओं में विशेषज्ञ शिक्षक बच्चों को कोचिंग (free coaching) दे रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई अन्य कदम भी उठाये जायेंगे, ताकि ये बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Tag: #nextindiatimes #freecoaching #doctor #engineer

RELATED ARTICLE

close button