17 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

DRDO ने ओडिशा से किया मिसाइल परीक्षण, खाली कराए गए थे 10 गांव

ओडिशा। भारत के डीआरडीओ (DRDO) ने बालेश्‍वर के चांदीपुर से शाम 4:25 बजे मिसाइल (missile) का परीक्षण किया है। हालांकि अभी आध‍िकार‍िक तौर पर म‍िसाइल (missile) के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इसके लिए 10 गांवों (villages) के 10 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें-DRDO ने स्वदेशी क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियतें

मिसाइल (missile) की टेस्टिंग ​​​​​​बालासोर (Balasore) के ​चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्टिंग रेंज (ITR) के लॉन्च पैड-3 से की गयी। इस मिसाइल (missile) का परीक्षण आज सुबह किया जाना था लेकिन मौसम (weather) अनुकूल ना होने के कारण इसे टाल दिया गया था। वहीं इलाके में रहने वाले लाेगों से घर खाली करवाकर उन्‍हें शिव‍िरों में रखा गया है। यहां उनके खाने-पीने की और अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं।

हालांकि रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense) के सूत्रों ने कहा है कि मिसाइल (missile) टेस्टिंग से पहले अलग-अलग फेज में तैयारी की जाती है। इसमें तय किया जाता है कि जमीन पर कितनी दूरी तक मिसाइल (missile) का प्रभाव पड़ेगा। इसी प्रोसेस के तहत DRDO ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इसके अलावा उन्हें मुआवजे के लिए 300 रुपए भी दिए गए हैं। उधर ग्रामीणों ने इस पर नाराजगी जताई है।

प्रशासन ने मिसाइल (missile) लॉन्चिंग से पहले लॉन्च पैड के 3.5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 10,581 लोगों को अस्थायी रूप से हटाया है। जिला प्रशासन (administration) ने हटाए जाने वाले लोगों को पहले ही बता दिया था कि आपको 24 जुलाई 2024 की सुबह चार बजे घर छोड़कर अस्थाई कैंप में जाना होगा। मिसाइल (missile) टेस्टिंग के बाद जब प्रशासन (administration) जानकारी देगा तभी वे सभी अपने घर पर वापस आ सकेंगे।

Tag: #nextindiatimes #DRDO #missile #Balasore

RELATED ARTICLE

close button