डेस्क। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस बार यह व्रत 10 अक्टूबर (Karwa Chauth 2025) को किया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को विधिपूर्वक करने से पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता आती है और अखंड सुहाग की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें-नवरात्रि में क्यों जरूरी है पान के पत्ते चढ़ाना, शिव-शक्ति से जुड़ी है कहानी
व्रत के दौरान नियम का पालन जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन कुछ गलतियों को करने से व्रत खंडित हो सकता है और शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है। इस दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके बाद पूजा करें और व्रत का संकल्प लें। व्रत के दौरान प्रभु के नाम का ध्यान करें। देसी घी का दीपक जलाकर करवा माता की पूजा करें।

पूजा में फल और मिठाई का भोग लगाएं। चंद्र दर्शन करने के बाद व्रत का पारण करें। सुहाग का सामान, अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें। करवा चौथ के दिन भूलकर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इस रंग के कपड़े पहनना शुभ नहीं माना जाता है। व्रत के दौरान किसी के बारे में गलत न सोचें। ऐसा माना जाता है कि इस तरह की गलती करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है।
घर और मंदिर की साफ-सफाई का ध्यान रखें। करवा चौथ व्रत के दौरान किसी भी चीज का सेवन न करें। इस तरह की गलती करने से व्रत टूट सकता है। पति-पत्नी लड़ाई-झगड़ा न करें। इस गलती को करने से करवा माता नाराज हो सकती हैं। करवा चौथ के दिन सुहाग का सामान, अन्न, धन और वस्त्र समेत आदि चीजों का दान भी करना चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #KarwaChauth2025 #Hindu