30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग, छलनी हुआ कान, PM मोदी ने की निंदा

Print Friendly, PDF & Email

अमेरिका। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की रैली में ताबड़तोड़ गोली चली है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि शनिवार रात को बटलर, पेनसिल्वेनिया में उनकी रैली में एक शूटर ने गोलीबारी की, जिसमें उन्हें एक गोली लगी जो दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को चीरती हुई निकल गई। गोलीबारी (firing) के बाद शूटर और एक दर्शक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य दर्शक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-नाटो शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा अमेरिका, यूक्रेन को दे सकता है समर्थन

दरअसल 3 जुलाई के दिन पेनसिल्वेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपना चुनावी रैली कर रहे थे। अचानक से एक गोली (firing) की आवाज आई और वो ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई। इस बीच ट्रंप (Donald Trump) भी समझ गए थे कि उनके साथ अचानक क्या हुआ है। वह अपने कान को छूते है और उनका हाथ पूरा लहूलुहान हो चुका होता है। जांचकर्ताओं का कहना है कि अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या की कोशिश की गई थी।

हमले के तुरंत बाद उनकी सुरक्षा के लिए पूरा काफिला (convoy) पहुंच जाता है और ट्रंप को पूरी तरह से घेर लिया जाता है। इस बीच ट्रंप (Donald Trump) मंच पर फिर से खड़े होते है और अपनी जीत की मुट्टी बांधते हुए भीड़ की ओर गर्मजोशी से नारे लगाते हैं। इस बीच उनका आधा चेहरा खून से लाल-लाल हो जाता है। यह चौंकाने वाली घटना ऐसे समय पर हुई जब अमेरिका (America) में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है।

पीएम मोदी (PM Modi) ने भी इस घटना पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, उन्होंने कहा, मेरे दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई जगह नहीं है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।

Tag: #nextindiatimes #pmmodi #firing #DonaldTrump

RELATED ARTICLE

close button