19 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुली चेतावनी, बोले- ‘चुनाव नहीं जीता तो हो जाएगा खून-खराबा’

Print Friendly, PDF & Email

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर वह चुनाव (election) में निर्वाचित नहीं हुए तो देश में ‘खूनखराबा’ होगा। ओहियो (Ohio) के पास एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अब, अगर मैं निर्वाचित नहीं हुआ तो खून-खराबा होने वाला है।

यह भी पढ़ें-फिर विवादों से घिरे डोनाल्ड ट्रंप, अप्रवासियों के लिए किया ऐसी भाषा का इस्तेमाल

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि यह सबसे कम होगा की खून-खराबा हो। स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप (Donald Trump) के इस बयान का क्या आशय है। दरअसल जिस समय उन्होंने यह चेतावनी दी उस समय वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) वाहन उद्योग के बारे में शिकायत कर रहे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह फिर से चुने जाते हैं तो चीन अमेरिका में आयातित किसी भी वाहन को बेचने में सक्षम नहीं होगा।

अमेरिका (Donald Trump) में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावों से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन के खिलाफ तीखे बयानबाजी के लिए ट्रंप (Donald Trump) अक्सर देश की खराब तस्वीर को दिखाते हैं। अमेरिकी (America) संसद (कैपिटल) में छह जनवरी 2021 को हुए दंगों के सिलसिले में जेल में बंद लोगों को बंधक बनाने का जिक्र करते हुए ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी शुरुआती टिप्पणी में कहा, ‘आप बंधकों की भावना को देखते हैं और यही वे हैं-बंधक।’

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडन ने भी अपने भाषणों में छह जनवरी की घटनाओं को यह कहते हुए सामने रखा कि नवंबर के चुनाव परिणाम लोकतंत्र के भाग्य के लिए मायने रखते हैं। यह हमला रिपब्लिकन और ट्रंप (Donald Trump) के अभियान के लिए राजनीतिक खतरा बना हुआ है। इस बीच अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति (US Vice President) माइक पेंस ने एलान किया कि वह 2024 में ट्रंप (Donald Trump) का समर्थन नहीं करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #america #USPresident

RELATED ARTICLE

close button