19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में दोषी करार, जुलाई में होगा सजा का ऐलान

Print Friendly, PDF & Email

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को हश मनी मामले में दोषी करार दिया गया है। इस मामले पर दो दिन की सुनवाई के बाद 12 सदस्यीय जूरी ने उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया है। अमेरिका के इतिहास (US history) में यह पहली बार है कि किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला चलाया गया है।

यह भी पढ़ें-डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुली चेतावनी, बोले- ‘चुनाव नहीं जीता तो हो जाएगा खून-खराबा’

ट्रंप (Donald Trump) पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले चुप रहने के बदले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को पैसे देने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोप लगे थे। इन सभी आरोपों में उन्हें दोषी पाया गया है। गुरुवार को 12 जूरी ने फैसला सुनाया। हालांकि ट्रंप (Donald Trump) ने दस्तावेजों से छेड़छाड़ के सभी आरोपों से इनकार किया है।

वहीं 77 वर्षीय ट्रंप (Donald Trump) ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ यौन संबंध होने से भी इनकार किया है। उम्मीद थी कि वह अपील करेंगे। लेकिन कोर्ट (court) के बाहर बोलते हुए ट्रंप (Donald Trump) ने कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, मैं निर्दोष हूं। उन्होंने कहा कि हम अंत तक लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा, असली फैसला 5 नवंबर को आने वाला है। यह पहले दिन से ही धांधली वाला फैसला था। बता दें कि ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ ऐसे समय पर फैसले सुनाया गया जब 15 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन शुरू होने जा रहा है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार (candidate) के तौर पर ट्रंप के नाम की औपचारिक घोषणा की जानी है।

दूसरी ओर बाइडेन ने कहा है कि कोर्ट के फैसले से यह साफ हो गया है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इस मामले में ट्रंप (Donald Trump) को कितनी सजा मिलेगी, इसका ऐलान 11 जुलाई को होगा। यानी रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के कन्वेंशन से ठीक पहले। इस कन्वेंशन में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए ट्रंप (Donald Trump) की उम्मीदवारी का ऐलान होने की उम्मीद है।

Tag: #nextindiatimes #DonaldTrump #court

RELATED ARTICLE

close button