35.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

घरेलू शेयर बाजार में फिर से दिखी तेजी; सेंसेक्स ने लगाई छलांग

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (stock market) में हफ्ते के दूसरे दिन भी तेजी देखी गई। पिछले हफ्ते की भारी गिरावट से उबरते हुए लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 192.03 अंक चढ़कर 78,732.20 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी (Nifty) 44.65 अंक चढ़कर 23,798.10 पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में भारी गिरावट, 900 अंक लुढ़का सेंसेक्स, रुपए का भी बुरा हाल

अमेरिकी मुद्रा (US currency) के मजबूत रुख और विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की गिरावट के साथ 85.16 प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय (foreign exchange) बाजार में रुपया 85.10 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 85.16 प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.11 पर बंद हुआ था।

इससे पहले बीते दिन स्थानीय शेयर बाजार (stock market) में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) करीब 500 अंक चढ़ गया। निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। इसके अलावा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 498.58 अंक यानी 0.64 प्रतिशत चढ़कर 78,540.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 876.53 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 165.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,753.45 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 1,176.46 अंक के नुकसान में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी (Nifty) में 364.20 अंक की गिरावट आई थी।

Tag: #nextindiatimes #Sensex #stockmarket #Nifty

RELATED ARTICLE

close button